चंडीगढ़ पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर होने वाली ठगी को ले कर कई immigration दफ्तरों पर किये मुकदमे दर्ज

Chandigarh Haryana Punjab अपराध ब्रेकिंग न्यूज़

चंडीगढ़ पुलिस का नकली immigration दफ्तरों के खिलाफ धावाबोल 

 

बड़ी कार्रवाई… 13 लोगों पर केस दर्ज, पांच गिरफ्तार

Updated Thu, 13 Feb 2025 01:54 AM IST
चंडीगढ़(रोहित)डीजीपी सुरेंद्र यादव के आदेश के बाद एसएसपी कंवरदीप कौर ने बुधवार को इमिग्रेशन कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ 11 केस दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इमिग्रेशन कंपनियों पर छापेमारी करने के लिए एसएसपी कंवरदीप कौर ने एक स्पेशल टीमों का गठन किया। टीमों ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी की। पुलिस टीम ने इमिग्रेशन फर्मों से कई पासपोर्ट, लैपटाप, डेस्कटाॅप और कैश भी बरामद किए हैं। सूत्रों के अनुसार आरोपियों की फर्म का पंजीकृत नहीं हैं। पुलिस जांच कर रही है कि बिना अथारिटी के वह किस माध्यम से युवाओं को विदेश में भेजते हैं। पुलिस ने अनुसार जिन फर्मों पर रेड की गई हैं, वह ऑनलाइन विज्ञापन के माध्यम से लोगों को विदेश भेजने के बारे में जानकारी देते थे। लोगों को विदेश में अच्छे पैकेज पर नौकरी दिलाने के दावे किए जा रहे हैं। पुलिस जांच कर रही है कि यह लोग कितने लोगों को विदेश भेज चुके हैं।
पुलिस ने इन कंपनियों के खिलाफ दर्ज किए केस

– सेक्टर-3 पुलिस थाने में सेक्टर-8सी स्थित माइलस स्टोन इमिग्रेशन कंपनी संचालक अन्नू ठाकुर और सेक्टर-8सी में ही संचालित ग्रीनलैंड ओवरसीज की मालिक अल्का ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

सेक्टर-17 पुलिस थाना पुलिस ने तीन केस दर्ज किए। मोहाली के कुंभरा गांव निवासी राजकुमार पर अवैध रूप से अबराड प्लस कंसल्टेंट चलाने के आरोप में केस दर्ज हुआ। फिरोजपुर निवासी सागर सिंह पर अवैध रूप से इमिग्रेशन कंसलटेंसी एजेंसी चलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई।

-सेक्टर-22डी निवासी गगनदीप सिंह के खिलाफ जीएस वीजा प्वाइंट प्राइवेटलिमिटेड इमिग्रेशन फर्म को अवैध रूप से चलाने के आरोप में केस दर्ज हुआ।
– सेक्टर-19 थाने ने सेक्टर-20 में कैलेगिरी ओवरसीज नाम से इमिग्रेशन कंपनी चलाने वाले रोपड़ निवासी हर्षदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर
गिरफ्तार किया।
– सेक्टर-31 थाना पुलिस ने सेक्टर-41 में डिवाइन इमिग्रेशन नाम से कंपनी चलाने वाले रूपनगर के गांव समाना खुर्द निवासी रुपिंदर और हाउसिंग बोर्ड फ्लैट मलोया निवासी आरिफ को गिरफ्तार कर दस्तावेज भी कब्जे में लिए।

– सेक्टर-34 थाना पुलिस ने सेक्टर-34 में ड्रीम फ्यूचर नाम से इमिग्रेशन फर्म चलाने वाले विकास मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सेक्टर-34 स्थित टोरंटो विंग्स के संचालक विकास बत्रा और वर्शिटी ओवरसीज के संचालक विनय चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया।
– मलोया थाना पुलिस ने पटियाला निवासी राजवीर सिंह और सत्यम भटनागर के खिलाफ मलोया में सत्यम इमिग्रेशन नाम से अवैध फर्म चलाने का केस दर्ज किया। पुलिस ने ऑफिस से सीपीयू, 60 पासपोर्ट और 2 लाख 60 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।

पुलिस का इस तरह से नकली immigration दफ्तरों पर छापामारी करना दर्शाता है कि अब पुलिस ऐसे दफ्तरों को चंडीगढ़ में चलने नहीं देगी और ऐसे आंसरों के खिलाफ सख्त कारवाही होती रहेगी।
Insaf Express